अब मोहम्मद शमी नहीं तो मोहम्मद सिराज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अब मोहम्मद शमी नहीं तो मोहम्मद सिराज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 1 जनवरी 2022

अब मोहम्मद शमी नहीं तो मोहम्मद सिराज ! ODI सीरीज में भी मियां ब्रदर्स का राज !



मोहम्मद शमी उर्फ़ 'टीम इंडिया का लाला' गजब के फॉर्म में है। पहला मैच उन्होंने सेंचुरियन में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दिला दी। जहाँ आज तक टीम इंडिया टेस्ट मैच नहीं जीती थी। वहां पर सिर्फ दो टीमें ही साऊथ अफ्रीका को हरा पायी थी और साऊथ अफ्रीका ने वहां पर 20 से ज्यादा मैच जीते थे। वहां पर शमी उर्फ़ 'टीम इंडिया के लाला' ने अच्छा परफॉर्म कर जीत दिलाई। 

हम लगातार देख रहे है की शमी टीम इंडिया के लिए अच्छा परफॉर्म कर रहे है अच्छा विकेट ले रहे है। मोहम्मद शमी टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी हैं जब भी उन्हें मौका मिलता है वो टीम इंडिया के लिए काम करके देते हैं। 

अगर मोहम्मद शमी गैर मौजूद रहते है तब क्या होगा ?

इसी सवाल का जवाब अब सेलेक्टर्स ने ढून्ढ निकला है। मोहम्मद शमी जिनकी उम्र  थोड़ी-थोड़ी बढ़ती जा रही है। उनका वर्क लोड टीम को मैनेज करना है ,सेलेक्टर्स को मैनेज करना है। इस वजह से मोहम्मद शमी को आने वाली वनडे सीरीज जो की साऊथ अफ्रीका में ही है उससे आराम दिया गया है क्योकि लगातार बहुत क्रिकेट खेल रहे हैं। आईपीएल भी खेलते है ,टेस्ट मैच भी खेलते हैं , वनडे-टी20 भी खेलते हैं। इस वजह से वर्क लोड ज्यादा हो रहा है उन्हें थोड़ा सा आराम दिया गया है की आप जैसे मजबूत बोलर्स की देश को जरुरत है इसलिए आप बहुत ज्यादा चोटिल ना हो जाएँ इसलिए उन्हें आराम दिया गया है। 

फिर मोहम्मद शमी नहीं तो फिर कौन ?



अब इसका जवाब मिल गया है। इसका जवाब है मियां भाई। मोहम्मद सिराज को प्यार से इनके साथी खिलाड़ी मियां भाई बुलाते हैं। मोहम्मद सिराज को सरल शब्दों में कहा जाए तो वो बॉलिंग यूनिट की रीढ़ के हड्डी कह सकते है। एक मजबूत बॉलर,  जिन्हें आप मोहम्मद शमी के गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज वो काम करके दे सकते हैं। सिराज ने भी बीते कुछ सालों में अच्छी गेंदबाजी की है चाहे वो ऑस्ट्रेलिया दौड़ा  हो या इंग्लैंड दौड़ा अच्छा परफॉर्म किया था। तो ऐसा कहा जा रहा है की आने वाले वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया जायेगा। 

अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट सेक्शन में जा के कमेंट जरूर करें।इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिया आप हमें सपोर्ट करें।